



गोपनाथ विद्यालय के बच्चों ने दी साहसिक “दीप नृत्य*” *की आकर्षक प्रस्तुति।*
सरायपाली- निजी विद्यालय संघ सरायपाली द्वारा ब्लाक स्तरीय अंतरशालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह विगत दिनों के.पी. स्कूल चट्टीगिरोला में जार्ज रावटे जिला अध्यक्ष निजी स्कूल संचालक महासमुन्द के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सप्तदिवसीय इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोपनाथ विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली के छात्र-छात्राओं ने चैश,कैरम,लंबी कूद,उँची कूद,रीलेरेश,भाला फेंक,गोला फेंक, क्रिकेट,खो-खो,कबड्डी,जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए समापन समारोह के सांस्कृतिक संध्या में साहसिक-जोखिमभरा”दीप नृत्य”में मिनार निर्माण,सह दंड संचलन जैसे गतिविधियों को पिरोकर आकर्ष नृत्य की प्रस्तुति देते हुए सबका दिल जीत लिया।इस नयनाभिराम,मनोहारी नृत्य ने खूब तालियाँ बटोरते हुए काफी वाह-वाही लूटी।निजी विद्यालय संचालन समिति के संचालकों ने भी इस नृत्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक,उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,शिक्षक नवीन पण्डा, प्रवीण साहू,अनिल कुमार साहू,शिक्षिका प्रगति,दीया,तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थीं।