Spread the love

भारत सरकार के महत्व पूर्ण योजना मे जिम्मेदार मेट कार्यरत पर ध्यान आकर्षित करे छत्तीसगढ़ साय सरकार, –प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़
लंबित मांग को लेकर प्रांता अध्यक्ष डीके यादव ने पूर्व सरकार से लेकर अब तक बात रखने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है,बता दे कि लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ,एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुआ था, जिसमे संघ कि निवेदन पर काहा लोक सभा चुनाव जिताओ,अचार सहिता के बाद कारवाही कि जाएगी,पर आज तक ऐसा कुछ हुआ नहीं,पर भी सरकार कि हर कार्य योजना पर सहयोग मिल रहा है,इसी सभी जिलों मे छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ के प्रदेश अध्यक्ष डीके यादव तथा सरगुजा संभाग के अध्यक्ष पुष्पा राजवाड़े के निर्देशानुसार भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना रास्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत मनरेगा मेट छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले मे जन दर्शन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से , एवं जिला कलेक्टर जिला सिओ को प्रशिक्षित मनरेगा मेट संघ की मांग एवं समस्या निदान के बारे मे ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जशपुर ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार शिखर,सरगुजा संभाग के सचिव श्यामसुंदर यादव जिला अध्यक्ष महेश्वर सिंह जिला प्रभारी कल्ला सिंह जिला सचिव दिलीप एक्का जिला संरक्षक महेश यादव उपाध्यक्ष जगदीश राम बैगा एवं दिलभंजन राम ,सह सचिव विन्दर राम विश्वकर्मा,महा सचिव गणेश सिंह, संयोजक रामलाल राम, सहसंयोजक नील कुसुम कुजूर,संगठन महामंत्री देवनारायण चौहान,कोषाध्यक्ष इन्द्रनाथ चौहान महिला प्रकोष्ठ आरती सोन एवं सीता मणी पैकरा मिडिया प्रभारी उमेश भगत एवं जगदीश यादव जिला कार्य कारणी सदस्य कुशल खाखा कांसाबेल ब्लाक अध्यक्ष रवि यादव ,फरसाबहार ब्लाक अध्यक्ष प्रेम कुमार चौहान, कुनकुरी ब्लाक अध्यक्ष बिन्देश्वर चौहान, प्रदीप गुप्ता मित्र भानु पात्रे ,भारद्वाज वर्मा, रवि नन्दन सिंह, दर्शन सिंह,असिमा टोप्पो दिनेश यादव,इसराफिल साह करीना खातून कृष्ण राम ,अनुरंजन मिंज सभी के द्वारा विषेश रूप से भाग लेकर ज्ञापन सौपा गया,


Spread the love