Spread the love

चुनाव के माध्यम से समाज को नई दिशा देने का ले संकल्प: अनीता चौधरी

समाजसेविका और विश्व मानवाधिकार आयोग की राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती अनीता चौधरी ने अखिल भारतीय अघरिया समाज के चुनाव को लेकर दिया संदेश

समाजसेविका और विश्व मानवाधिकार आयोग की राष्ट्रीय सदस्य, साथ ही अखिल भारतीय अघरिया समाज की सक्रिय सदस्य और मतदाता श्रीमती अनीता चौधरी ने आगामी 12 जनवरी 2025 को होने वाले अखिल भारतीय अघरिया समाज के चुनाव को लेकर समाज के सदस्यों को एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

अनीता चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय अघरिया समाज एक ऐसा संगठन है जो समाज की एकता और विकास का दायित्व निभाता है। यह संगठन समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधने और उनके कल्याण के लिए काम करने की प्रतिबद्धता रखता है। चुनावों के माध्यम से, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सही व्यक्ति को चुना जाए जो समाज के विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता दे।

उन्होंने कहा कि “इस चुनाव के माध्यम से हमें ऐसे नेतृत्व का चयन करना चाहिए जो न केवल समाज के मुद्दों को समझे बल्कि उनके समाधान के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करे। समाज की भलाई के लिए सही दिशा में काम करने वाला नेतृत्व ही समाज को प्रगति की ओर ले जा सकता है। चुनाव का यह अवसर हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।”

अनीता चौधरी ने आगे कहा कि अखिल भारतीय अघरिया समाज का दायित्व केवल समाज के सदस्यों के हितों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि नई योजनाओं और परियोजनाओं के माध्यम से समाज को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना भी है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह चुनाव समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने समाज के सदस्यों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और ऐसे व्यक्ति को चुनें जो समाज की जरूरतों को समझे, समाज में पारदर्शिता लाए और हर मुद्दे पर समाज के हित में निर्णय ले सके।

श्रीमती अनीता चौधरी के इस संदेश ने समाज के सदस्यों के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। सभी उम्मीद करते हैं कि यह चुनाव समाज की एकता और विकास के लिए नई दिशाएं खोलेगा।


Spread the love