


विकासखंड सरायपाली के समस्त विद्यालयों में “संविधान दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित हुए
छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36/ सरायपाली।
26 नवम्बर “संविधान दिवस” (राष्ट्रीय विधि दिवस) को उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, सहा.वि.ख.शिक्षा अधि. डी.एन.दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड सरायपाली, जिला महासमुन्द, छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल,हायर सेकंडरी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा संविधान के उद्देशिका का मौखिक वाचन किया गया।
भारत की संविधान को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा औऱ राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प को दुहराया गया और शपथ लिया गया।
विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सरायपाली में बीईओ के नेतृत्व में संविधान के उद्देशिका का वाचन संपन्न हुआ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- केना में संविधान के विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित किया गया। जिसके संयोजक शैलेन्द्र कुमार नायक ने मुख्य विषय पर संविधान के प्रस्तावना का व्याख्यान दिया। प्राचार्य, मोहित लाल नायक ने संविधान निर्माण की आवश्यकता और अनिवार्यता पर व्याख्यान दिया तथा रुद्रसिंह राय ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवनी सहित संविधान निर्माण के अध्यक्ष एवं प्रारूप समिति के विद्वानों का परिचय दिया।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” के थीम पर समस्त शिक्षकों ने प्रतिभागिता करते हुए शपथ लिया।
इस संविधान सभा में शपथ ग्रहण सभी संस्था प्रमुख प्राचार्य, प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित सभी विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। वक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।