


शासकीय प्राथमिक शाला परेवापाली में नेवता भोज का आयोजन
छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।जिसके अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला परेवापाली में पिता जगन्नाथ संयुक्ता नाग के द्वारा अपने सुपुत्र गुलशन नाग के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नेवता भोज कराया गया।बच्चों को नेवता भोज में चावल,दाल, खीर,पुड़ी,जलेबी का वितरण किया। बच्चे नेवता भोज खाकर खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर प्रधान पाठक रेवती पटेल,रसोईया, एवं बच्चे उपस्थित थे। शाला परिवार द्वारा विद्यालय से जुड़ने एवं नेवता भोज के आयोजन हेतु आभार प्रकट किया गया।