Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
सरायपाली विकासखंड के ग्राम पंचायत जलगढ़ में स्वर्गीय श्री बिहारी लाल भोई की स्मृति में जनकल्याण सेवा समिति जलगढ़ के द्वारा साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ बाजार प्रांगण जंलगढ़ में जनपद सदस्य सुमित्रा भोई, सरपंच गणेश राम पटेल, समिति अध्यक्ष पवन भोई ,समिति सचिव रजत भोई, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दिनांक 18/11/2024 दिन सोमवार से प्रारंभ होगा। बाजार के प्रारंभ होने से माधोपाली, ईच्छापुर, नानकपाली, टेंगनापाली, भोथलडीह, केना, केसराटाल, कोदोगुडा़,डोंगीझरन,सिंगापुर, खैरझिटकी, बेलमुंडी अंचल के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों को लाभ मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को बाजार मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगा। स्थानीय किसान भी सब्जी उत्पादन पर जोर देंगे और फसल चक्र अपनाकर अधिक से अधिक उत्पादन ले सकेंगे।


Spread the love