Spread the love

।।सरायपाली बर सरला का अथक प्रयास।।
बजट में शामिल किया करोड़ों के निर्माण कार्य
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग छ. ग. शासन के सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया के प्रयास से सरायपाली विधानसभा के विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 8 करोड़ 85 लाख रूपये का इस बजट में प्रावधान किया गया।
श्रीमती सरला कोसरिया ने आगे बताया कि इस बजट में सरायपाली विधानसभा के सागरपाली से जमदरहा मार्ग 2.04 करोड़, बड़े साजापाली से खेखलीडीपा 1 करोड़, राजाडीह से भालू कोना मार्ग 90 लाख,
पालीडीह से छुईपाली मार्ग 50 लाख का प्रावधान बजट में किया गया है। सिरबोड़ा से पलसापाली पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण 50 लाख, लाखनपाली से बरिहापाली के पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण 40 लाख, भंवरपुर सरायपाली मार्ग हेतु 10 लाख, दलदली से रंगमटिया मार्ग 20लाख, किसड़ी से देवलभांठा मार्ग 20लाख, बटकी रिमजी पुल निर्माण 40 लाख, कोकड़ी से चकरदा मार्ग 20 लाख, लखनपुर से दीवानपाली मार्ग पुल पुलिया सहित 75 लाख, बांजीबहाल से कस्तूराबहाल मार्ग एवं पुलिया 40 लाख, मानपाली से पुटका मार्ग 20 लाख, बूटीपाली से लोहारपाली मार्ग 40 लाख, सिंघोडा में नवीन विश्राम गृह निर्माण के लिए 50 लाख का प्रावधान किया है। इस तरह सरायपाली विधानसभा के लिए 8 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया है।
श्रीमती सरला कोसरिया जी ने आगे बताया कि सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी एवं वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी जी से मिलकर मांग पत्र सौपी थी और उन्होंने आश्वाशन भी दिया था कि इस बजट सत्र में आपके अधिकत्तर मांगों को शामिल किया जायेगा और उन्होंने जो वादा किया था उसे इस बजट सत्र में करके दिखाया है। आगे भी क्षेत्र के विकास कार्य के लिए सतत प्रयासरत रहूंगी।
और बजट में शामिल करने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जी को हृदय से धन्यवाद आभार।।।


Spread the love