मकरध्वज प्रधान गरियाबंद
उड़ीसा छत्तीसगढ़ अंतर राज्य चेक पोस्ट तेतेल खुटी के पास पकड़ाया 120 पैकेट अवैध धान तहसीलदार अमलीपदर श्री योगेश देवांगन के रात्रि ग्रस्त के दौरान अंतर राज्य चेक पोस्ट तैतेल खूटी मैं अवैध धान तस्करी कर रहा उड़ीसा का एक 709 ट्रक जिसमें करीबन 120 पैकेट धान छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश कर रहा था, इस दौरान अपने टीम के साथ पकड़ लिया । जब ड्राइवर से धान के बारे में पूछताज कियागया व संबंधित कागज पेश करने को कहा , तब वो उसका वैधानिकता प्रमाणित नहीं कर सका , जिसके कारण तहसीलदार ने गाड़ी को देवभोग थाना के सुपुर्द कर दिया । यहां पर बताना लाजिमी होगा कि कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के सख्त निर्देश के बाद जीतने भी अंतर राज्य चेक पोस्ट है सभी में तैनादी बढ़ा दिया गया है ,व ऐसा कई चेक पोस्ट है जहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है ।


जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरू हो जाएगा वही धान तस्करी करते हुए अगर किसी भी व्यक्ति या सरकारी अफसर पाया जाता है या कहीं भी अवैध धान कारोबार मैं लिप्त पाया जाता है तो , तुरंत उसके खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिया गया है ।