कड़ी सुरक्षा के बाद भी उड़ीसा का धान छत्तीसगढ़ में डम्प
अमलीपदर तहसीलदार की कार्यवाही से तस्करों मची खलबली
मकरध्वज प्रधान गरियाबंद
गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड अंतर्गत नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर के अंतर्गत झरगाव में 2 स्थानों से तहसीलदार देवांगन एवं टीम के द्वारा 350 पैकेट धान जब्त किया गया है । चेकपोस्ट पर इतनी निगरानी के बाद भी बिचौलिए द्वारा प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर उड़ीसा का धान छत्तीसगढ़ में खपाया जा रहा है । हर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है । और दिन रात तैनात कर्मचारी भी ड्यूटी कर रहे हैं । किंतु सवाल अब भी है की धान छत्तीसगढ़ में खप कैसे रहा है ।

