Spread the love

शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह में न्योता भोज का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह में कार्यरत शिक्षिका गीतांजलि भोई के जन्मदिन के शुभ अवसर पर न्योता भोज कराया गया। बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन कराने हेतु मुख्यमंत्री पोषण शक्ति योजना का आयोजन किया गया। जिसके तहत न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
न्योता भोज में खीर,पूड़ी,जलेबी और केला का वितरण किया गया। न्योता भोज ग्रहण कर बच्चे प्रसन्न होकर झूम उठे ।न्योता भोज में संस्था के प्रधान पाठक निर्मल पुरोहित,सहायक शिक्षक चरण सिंह साहू, स्वीपर, रसोईया एवं बच्चे उपस्थित थे।


Spread the love