
अरुण वैष्णव बने बजरंग दल के जिला महाविद्यालय प्रमुख…..
खपरीडीह:- बजरंग दल पामगढ़ द्वारा आयोजित षष्ठीपूर्ति महोत्सव..
विश्व हिन्दू परिषद् प्रखंड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रीराम मंदिर चंडीपारा में जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों से अधिक बजरंगी एकत्रित हुए इस सम्मेलन में नारी सुरक्षा, गौ रक्षा, नशा मुक्ति, धर्मांतरण, व हिंदू विरोधी तत्व जैसे विषयों पर चर्चा की गई और बजरंग दल जांजगीर चांपा द्वारा आगामी दिनों में वृद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया इस कार्यक्रम में बहुत से नए युवा बजरंग दल से जुड़े और नए युवाओं को संगठन में दायित्व भी दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्यनीय संतो के आशीर्वाद सह आगमन के साथ मुख्य वक्ता श्री सर्वेश्वर दास जी महाराज प्रान्त संयोजक संत समिति छत्तीसगढ़, विहिप प्रान्त सह सत्संग प्रमुख श्री विनय मोहन परासर जी, विहिप जिला मंत्री श्री सीताराम कुम्भकार जी, विहिप जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रवीण चंद्र श्रीवास्तव जी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका श्रीमती संध्या रावत जी, विहिप पामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुम्भकार जी, प्रखंड मंत्री विजय कश्यप जी, अतिथि के रूप में श्री मणिशंकर गौरहा जी, श्री देवेंद्र सिंह राजपूत जी एवं बजरंग दल से जिला संयोजक पंकज कौशिक़, जिला सुरक्षा प्रमुख राजा कश्यप, जिला सह सत्संग प्रमुख हेमंत चौबे, दिव्य राजपूत सिंह, ब्रजभूषण दास जी, पुष्पेंद्र पटेल स्वयंसेवक, रोशन कश्यप प्रखंड संयोजक पामगढ, गोपाल कश्यप प्रखंड संयोजक नवागढ़ एवं अन्य कार्यकर्त्ताओ की उपस्थिति में जिला और प्रखंड में बजरंग दल के कार्य को प्रगति देने हेतु कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गयी – जिला सह संयोजक ऋषभ केशरवानी, जिला महाविद्यालय प्रमुख अरुण वैष्णव, जिला सह गौरक्षा प्रमुख जगन्नाथ प्रधान,प्रखंड संयोजक पामगढ़ रोशन कश्यप, प्रखंड पामगढ़ विद्यालय प्रमुख रोशन कश्यप, प्रखंड पामगढ़ सुरक्षा प्रमुख नीलेश साहू,सत्यम महंत,राजकुमार पटेल,प्रदीप कुमार पटेल,राहुल वैष्णव खुसलाल केवट,बृजेश वैष्णव,गोपी पटेल,राजेंद्र केवट,खिलावन केवट,आप सभी को नए दायित्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें 💐
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संगठन से आये हुए कार्यकर्त्ता बंधुओ का बहुत बहुत धन्यवाद
🙏🏻