Spread the love

परम पूज्य गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन पर्व पर एक दिवसीय रामचरित मानस गायन – भालुकोना (जमदरहा)

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/बसना
ग्राम पंचायत जमदरहा के आश्रित ग्राम भालूकोना में छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन विकास खंड बसना के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय पूज्य पाद गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती 11 अगस्त 2024 को एक दिवसीय मानस गान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में तुलसी दास जी एव प्रभु श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सरायपाली के माननीया चातुरी डिग्रीलाल नंद , स्थानीय सरपंच दुर्योधन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत जमदरहा , रामसाय बरिहा ग्राम पटेल भालूकोना, मानस संगठन के उपाध्यक्ष मोतीलाल पारेश्वर , शैलेन्द्र कुमार चौहान सचिव छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन विकास खंड बसना मिनकेतन चौहान जी , ब्रिज बिहारी जगत , संतलाल भारद्वाज , नन्द कुमार चौहान , रामप्रसाद , एव समस्त सदस्यों के उपस्थिति में एवं ग्रामीण जनों की सहयोग से प्रभु श्री रामचंद्र जी का एक दिवसीय मानस गान का आयोजन रखा गया जिसमें ग्रामीण जनों की सहयोग से यह कार्यक्रम सफल पूर्व के कार्यक्रम संपन्न हुआ इसको सफल संचालन के लिए ,शैलेन्द्र कुमार चौहान एवं , मोतीलाल पारेश्वर ,ब्रिज बिहारी जगत , रामलाल पटेल , खुबनाथ पटेल शिक्षक , मीनकेतन चौहान संतलाल भारद्वाज राम प्रसाद मानिकपुरी नंदकुमार चौहान शिक्षक , उदय चौहान, रामलाल लहरे , व्याख्याकार लाहाराम कर्ष और सदस्यों के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया मंच का संचालन बृजबिहारी जगत जी के द्वारा किया गया पावन धरा ग्राम भालूकोना के युवा सदस्यों के द्वारा भी विशेष सहयोग प्रदान किया गया । युवा सदस्यों में लालसाय बरिहा खगेश्वर बरिहा घनश्याम बरिहा किस्मत लाल बरिहा दिव्यानंद बरिहा अलेख चौहान कन्हैया बरिहा राजेंद्र बरिहा अमर बरिहा कार्तिक बरिहा अमित बरिहा बिहारी बरिहा जलिंधर बरिहा अरुण सिदार अशोक बरिहा राम प्रकाश बरिहा नमन बरिहा, ओमप्रकाश बरिहा, विजय कुमार बरिहा , मुकेश बरिहा लव कुमार चौहान भूपेंद्र कुमार सिदार, एवं ग्रामीण जन महिला समूह के सदस्य के रूप में द्वितीय चौहान , रुक्मणी बरिहा , नीमा बरिहा , भगवती बरिहा, यादबाई बरिहा, कुमारी रामेश्वरी बरिहा ,कुमारी नीलम बरिहा सभी का योगदान सराहनीय रहा इस कार्यक्रम में निम्नलिखित मानस पुष्पों की टोली ने प्रस्तुति इस मंच में दी गई जिसमें गुरुदेव मानस मंडली जमनीडीह , राम संदेश मानस परिवार लोहड़ीपुर , तुलसी के संदेश मानस परिवार बंसुलीडीह, भक्ति के गंगा मानस परिवार जमनीडीह, कबीरा मानस परिवार शीतलपुर , सर्वोदय मानस परिवार कर्राभौना भंवरपुर , रमा नंद मानस परिवार जमदरहा दुर्गा मानस परिवार कापुड़ीह


Spread the love