

बेलसोंडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोपे माँ के नाम एक पेड़
महासमुन्द – छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तिहार हरेली के दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर जन सेविका श्रीमती हुलसी चंद्राकर के नेत्तृत्व में बेलसोंडा के नवा तालाब में वरगद वृक्षारोपण किया गया और पेड का लालन पालन देख भाल करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र चंद्राकर संजय चंद्राकर अशोक साहू साथ रहे!