
सेजेस सरायपाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना गुरु पर्व
छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी
माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में “गुरु पूर्णिमा उत्सव” के अवसर पर सामुहिक सरस्वती वंदना ,गुरु वंदना करते हुए प्रार्थना सभा में शिक्षकों के द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं प्राचीन काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपराओं के संबंध में प्रकाश डाला गया । प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन किया गया साथ ही इस अवसर पर गुरुजनों का विशेष सम्मान विद्यार्थियों ने किया । विद्यार्थियों द्वारा गुरु संस्मरण पर संभाषण भी किया गया जो काफ़ी अनुठा रहा। गुरु पूर्णिमा उत्सव के तहत गुरु शिष्य परंपरा का चित्रांकन कर प्रथम स्थान पर अंजू नर्मदा,द्वितीय स्थान पर तन्वी नर्मदा एवं कोमल साहू सातवीं,तृतीय स्थान पर बीना पटेल रहीं । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति यादव, द्वितीय अपूर्वा पटेल तृतीय अखिल देव डडसेना तथा समृद्धि नायक रहीं। गायत्री पटेल ने गुरू वन्दना किया वहीं अनुष्का प्रधान ने कविता के माध्यम से गुरू महिमा वर्णन किया। अनिष्मा परवीन,अखिल देव डडसेना,आदित्यानंद जायसवाल ने भाषण दिया। आशिति माधवन ने एकल नृत्य किया एवं आर्या महापात्र, संतोषी बेहरा,कमल नयनी सिंह ने ग्रुप डांस कर गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। सृष्टि शर्मा एवं अपूर्वा पटेल ने श्लोक वाचन किया। भुमिजा नायक, बरखा,अतिका फातिमा ने चित्र उकेर कर अपनी कला कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल ने कहा कि वक्त के साथ स्वयं को अपडेट रखना जरूरी है। उन्होंने गुरू शिष्य परंपरा के संबंध में सारगर्भित जानकारी दी।
प्रभारी प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने संबोधन में कहा कि गुरू,शिष्यों को दिशा देकर उचित मार्गदर्शन सहित उनकी दशा सुधारने,उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सार्थक प्रयास सतत रूप से करते हैं इसलिए गुरुओं का सम्मान जरूरी है। साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य,महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा महक गर्ग एवं अनुष्का प्रधान ने किया।
कार्यक्रम को मीना एस प्रकाश,रेखा पुरोहित,रश्मि राजा,हिमाद्री प्रधान, मंजिला चौधरी ने लीड किया।
इस ख़ास अवसर पर प्राचार्य मनोज पटेल, व्याख्याता लता साहु,प्रदीप नारायण सेठ, नरेश पटेल,सुब्रत प्रधान,प्रवीण तिवारी,मीना एस प्रकाश,रेखा पुरोहित,उमा नायक,लक्ष्मी चौधरी,हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा, मंजिला चौधरी, हिमाद्री प्रधान, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी, वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार चौधरी,श्यामसुंदर दास, रश्मि राजा, गजानन प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,अक्षय भोई, साकेत राजवाड़े, रोहित मुन्ना,सविता सिदार,केशव चौहान,गीती बरीहा आदि की सक्रिय भागीदारी रही।