Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र में वर्तमान जनसंख्या को देखते हुए 15 वार्ड है जबकी आम जनता की समस्याओ को देखते हुए वार्ड बढ़ाने की आवश्यकता संगम सेवा समिति के आंकलन के हिसाब से अब सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र में 15 वार्डों की जगह 21 वार्डो की आवश्यकता है,जिसमें वार्ड क्रमांक 1 अंबेडकर वार्ड,वार्ड क्रमांक 3,वार्ड क्रमांक 5, एवं वार्ड नंबर 7,8,9 झिलमिला वार्ड क्रमांक 13,14,15 वार्डों में जनसंख्या व क्षेत्रफल के हिसाब से पुनः परिसीमन कर नगर हित में वार्डो की संख्या बढ़नी चाहिए जिससे आम लोगों की समस्याओ का त्वरित समाधान हो सकेगा एवं वार्ड बढ़ने से शहर में जनप्रतिनिंधित्व बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर सरायपाली क्षेत्र से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र जो लगभग नगर क्षेत्र में आ चुके हैं उन्हें भी वार्डों की संज्ञा देकर नगर में जोड़ा जाना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्रो का समुचित विकास हो सकेगा l
उपरोक्त विषय में संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा एसडीम को ज्ञापन दिया गया एवं प्रभारी मंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को भी पत्र लिखा गया है।


Spread the love