महासमुंद जिले बसना ब्लाक ग्राम पंचायत खोगसा आश्रित ग्राम बम्मनीन डीह में विगत शनिवार को बस्ती का ट्रांसफार्मर जल गया इतना भीषण गर्मी में फंखा कुलर मोबाइल चार्ज के लिए समस्या बनी हुई है और अंधेरा में रहना पड़ रहा है खाने का तेल से दीपक जलाकर थोड़ा देर के लिए काम चल रहा ना केरोसिन मिल रहा है कभी भी गर्मी के चलते उल्टी दस्त चालू हो जाएगा सम्बंधित अधिकारियों से समस्या को समाधान हो।

