Spread the love

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भॅंवरपुर में माननीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार एवं प्राचार्य टिकेश्वर पटेल के निर्देशन में ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों को विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए 7 मई 2024 से 16 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया गया।
समर कैंप में बच्चों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों में बच्चों को पारंगत बनाने हेतु विभिन्न दिवसों पर भिन्न-भिन्न कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से चित्रकला (मंडला आर्ट, वर्ली आर्ट), रंगोली, पेपर क्राफ्ट, साहित्यिक सृजन, सलाद डेकोरेशन, योगा एवं खेल, गीत संगीत एवं नृत्य आदि कलात्मक क्रियाकलापों के बारिकियों से बच्चों को अवगत कराया गया।
            इस दौरान प्रत्येक दिन बच्चे बड़े उत्साह के साथ विद्यालय आते, पहले शिक्षकों से सीखते तत् पश्चात् खुद उसे करके  अनुभव लेते रहे। तथा उन्हें यह अनुपम पहल बहुत अच्छा लगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य टिकेश्वर पटेल, व्याख्याता विनोद कुमार, शिक्षक भुवनेश्वर ताण्डी, तुलिमा बसंत एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।


Spread the love