Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36 सरायपाली / छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सरायपाली की मासिक बैठक अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष एवं बलराज नायडू जिला अध्यक्ष के कुशल मार्गदर्शन में पुरानी मंडी प्रांगण नई दुनिया कार्यालय सरायपाली में रखा गया. जिसमें यूनियन की मजबूती एवं कार्यसमिति के सदस्यों के कार्यों व गतिविधियों एवं विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया. उक्त बैठक में झशांक नायक एवं गोपाल लहरिया को विधिवत यूनियन की सदस्यता प्रदान की गई और यूनियन की हित को ध्यान में रखते हुए अन्य विषयों लेकर सर्वसम्मति से सहमति बनी, जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लहरे, उपाध्यक्ष नृपनिधि पाण्डेय, सचिव नारायण सान, सह सचिव अजय चौहान, कोषाध्यक्ष सुरोतीलाल लकड़ा, सुनिल महापात्र, गणेश दास, झशांक नायक, गोपाल लहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे!


Spread the love