Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36 इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ राज्य के नवनिर्मित जिले बलौदाबाजार सारंगढ़ से आ रही है जो पूरे प्रदेश की दिल दहाने दिल दहला देने वाली खबर है जिले के सालिया थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव चांदना में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है साथ ही हत्यारे ने भी खुदकुशी कर ली है

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है, ग्राम थरगांव निवासी मनोज साहू अपने ही पड़ोस की युवती मीरा साहू से एक तरफा प्यार करता था, इसी वजह से दोनों परिवार में झगड़ा भी हुआ था जिस पर मीरा साहू के पिता हेमलाल के द्वारा शिकायत पर मनोज को जेल भेज दिया गया था, इसी बीच मीरा की शादी सरसींवा के पास रायकोना गांव में हो गई थी, अभी कुछ दिन पहले मीरा अपने भाई मदन साहू की शादी में शामिल होने के लिए अपने 3 साल के बेटे दत्युष के साथ गांव थरगांव (चांदना) पहुंची हुई थी, जिस पर मीरा साहू को देखकर मनोज पागल सा हो गया था

बीती रात मनोज साहू हेमलाल साहू के घर घुसा एकाएक उसने सबसे पहले हेमलाल साहू (उम्र 55 वर्ष) फिर जगमोती साहू (उम्र 52 वर्ष) और ममता साहू (उम्र 27 वर्ष) की टांगिया से वार कर हत्या कर दी, इसके बाद अलग कमरे में सो रही मीरा साहू (उम्र 25 वर्ष) और 3 साल के बेटे दत्युष को मौत के घाट उतार दिया, वारदात में पकड़े जाने के डर से आरोपी मनोज साहू ने उसी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है इस हत्याकांड में परिवार का एक ही सदस्य बचा है जो की मदनलाल साहू है और वह बिजली विभाग पिथौरा में ऑपरेटर के पद में पदस्थ है फिलहाल मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ आल्हा अधिकारी भी पहुंच चुके हैं मामले की छानबीन की जा रही है


Spread the love