Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36 की खास रिपोर्ट

16 मई 2024 की दोपहर को भंवरपुर से बड़ेसाजापाली मार्ग पर ग्राम जमनीडीह और सनबहाली के बीच तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार करन लोहार (उम्र लगभग 23–24 वर्ष) निवासी ढालम थाना चौकी भंवरपुर एवं एक अन्य भंवरपुर से अपने बाइक पर अपने निवास स्थान ग्राम ढालम जा रहे थे, तभी जमनीडीह और सनबहाली के बीच दोनों युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बताएं अनुसार दोनों युवक 70–80 के स्पीड से भंवरपुर से आ रहे थे, दोनो युवकों ने शराब भी पी रखी थी तभी निर्माणाधीन सड़क पर पड़ी गिट्टी से असंतुलित हो कर सड़क गिर पड़े, लोगों के बताएं अनुसार दोनों युवकों के जबड़े में गंभीर चोट आई है और दोनों का हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया हैं, दोनों के कपड़े भी बुरी तरह से फट गए है, साथ ही दोनों बेसुध अवस्था में सड़क पर पड़े थे। 

स्थानीय लोगों ने डायल 112 से संपर्क कर मामले की जानकारी दी, जिस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को सरायपाली स्थित सरकारी हॉस्पिटल रेफर किया गया, डॉयल 112 की टीम ने दोनो युवकों के पास से 2 नग देशी शराब (प्लेन) और 1 नग चाकू भी बरामद किया गया है दोनों युवक संदिग्ध स्थिति में हथियार (चाकू) के साथ पाए जाने के कारण मामला विवेचना में लेकर गाड़ी को भंवरपुर चौकी में जप्त रखा गया है

ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण निर्माणाधीन सड़क को भी ठहराया जा रहा है कहीं ना कहीं ग्रामीणों की कही बात सत्य भी है क्योंकि ठेकेदार के द्वारा निर्माण अधीन रोड पर मुरूम बिछाकर गिट्टी की मोटी परत चढ़ा दी गई है जिस पर अब तक ना पानी दिया जा रहा है और ना ही कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है लोगों का कहना है कि 24 घंटे सड़क पर धूल और कंकर उड़ते रहते हैं जिससे आवागमन काफी हद तक दूबर हो गया है।

इसमें कहीं ना कहीं ठेकेदार की मनमानी और घोर लापरवाही ही है जिसके  कारण आम जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर उड़ रही धूल के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती है क्षेत्र के ग्रामीणों शासन प्रशासन को मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द निर्माणाधीन रोड का काम पूरा करने की मांग की है


Spread the love