
छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासमुंद जिले के बसना सरायपाली क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी फिल्म शुटिंग टूटगे मया के पांखी, एल एन के फिल्म्स प्रोडक्शन (LNK Films Production) के बैनर तले बनने जा रही है, जिसमें फुलझर क्षेत्र में पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म में नये कलाकारों को मौका दिया है और कुछ कलाकारों को रायपुर से लिया गया है इस फिल्म को रिलीज कब हो लोगो में उत्सुकता है, फिल्म निर्माता मोहन चौहान ने जानकारी दी है।