Spread the love

शिक्षा शेरनी की ओ दुध है।
जो पिऐगा ओ दहाड़ेगा।।
     विशेष प्रशन्ता की बात है कि नवोदय विद्यालय सरायपाली से कक्षा दसवीं cbse बोर्ड परीक्षा मे 93% अंक सरायपाली महल पारा निवासी श्री प्रेमलाल गुरू जी के मेझला भाई बृजलाल  चौहान (अरेकेल) के सुपुत्र आकाश चौहान  ने प्राप्त किया। गांड़ा समाज के लिए खुशी की बात यह भी है कि इस परिवार से अभी तक 6 बच्चे नवोदय विद्यालय मे चयनित हो चुके हैं। ऐसे परिवार एवं बच्चों को गांड़ा समाज बसना की ओर से लाख-लाख धन्यवाद ढेर सारी शुभ कामनाऐं।
           गौतम चौहान
               अध्यक्ष
   छ.ग.प्रदेश गांड़ा समाज
            वि.खं.बसना


Spread the love