Spread the love

भाजपा मंडल केदुवां के शक्ति केन्द्र आंवलाचक्का के पोलिंग बूथ आंवलाचक्का में लोकसभा क्षेत्र महासमुन्द से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमती रुपकुमारी चौधरी जी को कमल छाप में बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी गारंटी का प्रचार प्रसार कर कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता पर्ची(चिट्ठ) एवं नकली मतपत्र का वितरण किया, जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संजय डडसेना, मंडल उपाध्यक्ष मुरलीधर पटेल (बाबूलाल), शक्ति केन्द्र संयोजक एवं मंडल मंत्री हेतकुमार चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, गौरीशंकर पटेल, कुसुम सिदार, टिकेश्वर पटेल, झलकेश चन्द्रवंशी, टेकराम सिदार, नेतराम सिदार, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक बुद्धूराम यादव, किशन सिदार, यशवंत यादव, जलसाय सिदार, हिरतलाल सिदार एवं मीडिया प्रभारी सुरोतीलाल लकड़ा व अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे!


Spread the love