Spread the love

फुलझर गांड़ा समाज के लिए खुश खबरी …..
अत्यन्त हर्ष की बात है कि सरायपाली निवासी श्री प्रेमलाल गुरू जी के सुपुत्र चन्द्र प्रकाश चौहान का सन् 2018-19 मे सेन्ट्रल गौर्मेट के द्वारा डा.mbbs का चयनित कर सेन्टर कालेज कलकत्ता 5वर्षीय कोर्ष के लिए भेजा गया था। कोर्ष पुरा होने पर दि.11/05/2024 को कालेज के द्वारा दीक्षान्त समारोह मे सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के समक्ष सार्टिपिकेट संस्था प्रमुख से प्रदाय किया गया।
अतः यह प्रथम लड़का है समाज का जिन्होने डा.mbbs की डिग्री प्राप्त कर अपने मां-बाप ,परिवार के साथ-साथ फुलझर गांड़ा समाज का नाम रोशन किया है,ऐसे पुत्र को गांड़ा समाज वि.ख.बसना की ओर से कोटी-कोटी बधाईयां,एवं ढेर सारी शुभ कामनाऐं।
गौतम चौहान
अध्यक्ष
छ.ग.प्रदेश गांड़ा समाज
वि.खं. बसना


Spread the love