
मनरेगा मजदूरों को मतदान के प्रति किया जागरूक
बसना
ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा का कार्य चल रहा है। इसी के तहत पंचायत कुम्हारी में चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान पंचायत सचिव चितरंजन साहू , एवम् रोजगार सहायक सोहन चौहान,मेट आसमोती सिदार ,हेमबाई सिदार, ओंकार पटेल द्वारा मनरेगा मजदूरों को शत -प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक रहने व करने संकल्प दिया।उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर धर्म,वर्ग, जाती, समुदाय,भाषा अथवा किसी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
