
दिनांक 01/01/2025 को नये वर्ष की नई किरण और नई उम्मीद के साथ शासकीय प्राथमिक शाला बिजराभांठा में टी . वी लगाकर क्लास को डिजिटल क्लास किया गया । प्रधान पाठक डॉ सुकमोती चौहान ने बताया कि -आज के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युग में डिजिटल क्लास बच्चों के शिक्षण कला को आकर्षित और अग्रेसिव बना रहा है । कम से कम समय में अधिक से अधिक सीखने के लिए टी वी एक कारगार उपकरण है । इस साल प्राप्त होने वाले शाला अनुदान की राशि से शिक्षकों और smc के सदस्यों द्वारा बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए टी वी खरीदा गया है ।
इस टी वी का उद्घाटन नये साल के शुभ अवसर पर में सरपंच प्रतिनिधि लालचंद अग्रवाल और संकुल केन्द्र बिछिया के नोडल प्राचार्य मनोहर लाल दीवान के करकमलों से रिबट काटकर किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गोपाल पटेल , उस्ताद अली , सालिकराम टंडन, खुशराम साहू , ढूटीकोना के समन्वयक इंदर पटेल , इंद्रजीत बरिहा उपस्थित रहे । साथ ही SMC सदस्य कलपराम, डोलाराम , प्रमिला निषाद , कुमोदिनी बरिहा, अंजली गहिर , गंगा भुए , सुमित्रा बरिहा के साथ पालक बंधु उपस्थित रहे । इस डिजिटल क्लास से बच्चों में बहुत उत्साह देखा गया ।
सभी अतिथियों ने इस अभिनव पहल पर शाला परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया।