
शासकीय प्राथमिक शाला केलवारबडरी में अकेले शिक्षक बच्चों को सभी कक्षाओं में पढ़ाना मुश्किल

महासमुंद जिले बसना ब्लाक ग्राम पंचायत केलवारडबरी संकुल जमदरहा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला केलवारबडरी में एक अकेला शिक्षक सफेद लाल खुटे जो स्कूल में शाला परिसर को इतना अच्छा व्यस्थित रखें हैं एवं बच्चों का आदतें व्यवहार सराहनीय शिक्षक सफेद लाल खुटे और वहां खुद के पैसे से स्कूल अंदर में टाइल्स पत्थर लगा कर स्कूल अंदर को अच्छा अच्छा चित्र स्कूल अंदर में सजाया गया है एक ही शिक्षक हैं कहीं भी बैठक आयोजित हो जाता है बच्चों को देखने वाले नहीं हैं और बच्चे का पढ़ाई-लिखाई में समस्या हो जाती है वहीं और एक शिक्षक रहता तो वहां के बच्चे और ज्यादा होशियार हो जायेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा शिक्षा विभाग में सेवा बहुत ही सराहनीय है शासन ऐसे स्कूल में दो शिक्षक की व्यवस्था करना चाहिए विभागीय अधिकारी ध्यान देना चाहिए हर शिक्षक सफेद लाल खुटे जैसे सोच विचार रखता है इसे कहते हैं शिक्षा का मंदिर और वही का शिक्षा समिति एवं ग्रामीण और सरपंच जी का भी विशेष ध्यान है स्कूल मे ऐसे जन-प्रतिनिधि बहुत ही कम देखने को मिलता है।