Spread the love

डिजिटल जागरूकता और संस्कृति का अनूठा संगम, एनएसएस शिविर में छठा दिन यादगार : अनिता चौधरी

एनएसएस शिविर में छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

भवरदादर, लंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर के एनएसएस शिविर में छठे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जी.पी. पटेल और कार्यक्रम अधिकारी आर.के. पटेल ने मंच का संचालन किया।

इस विशेष अवसर विशिष्ट अतिथि पर के रूप में श्री दसरथी यादव, संयोजक यादव समाज , उस्ताद अली, जी.एस. तोमर, आर.आर. पटेल, श्याम सुंदर चौधरी, प्रहलाद पटेल, श्याम कुमार भोई, अजय जयसवाल, एस.एल. पटेल, राजेंद्र पटेल, ईश्वर पटेल, देवनाथ पटेल, रामकुमार मैत्री, सी.आर. जयसवाल और अजय चंद्र ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

इस वर्ष एनएसएस शिविर का मुख्य थीम “डिजिटलीकरण” रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को डिजिटल तकनीक के उपयोग और इसके महत्व की जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे। शिविर में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिभागियों ने डिजिटलीकरण के विभिन्न पहलुओं जैसे ऑनलाइन सेवाएं, डिजिटल भुगतान और तकनीकी साक्षरता पर जागरूकता फैलाई। मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल तकनीक हमारे जीवन को सरल और उन्नत बना सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गांवों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएं।

शिविर संचालक जी. पी. पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि एनएसएस शिविर न केवल छात्रों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम है, बल्कि यह ग्रामीण समुदाय को जागरूक और सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है।


Spread the love