Spread the love

सरायपाली विधायक चातुरी नंद द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश-सरला कोसरिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सरायपाली के विधायक चातुरी नंद के द्वारा आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा निर्माण कार्य के लिए भेदभाव किया जा रहा है ,सरायपाली विकासखंड में निर्माण कार्य स्वीकृत नही किया गया है जबकि वास्तव में सरायपाली विकासखंड और विधानसभा में करोड़ो के अनेक निर्माण कार्यो की स्वीकृति दी गई है। विधायक द्वारा दिया गया बयान उनकी निष्क्रियता,नकारापन और छत्तीसगढ़ के विष्णु के सुशासन को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस और कांग्रेसी विधायकों का क्षेत्र की जनता से कोई सरोकार नही है उन्हें तो सिर्फ आरोप,वसूली और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहना है। जबकि उन्हें सरकार द्वारा विधायक निधि और प्रभारी मंत्री मद के साथ साथ अन्य मद से भी करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है। परंतु कांग्रेस और कांग्रेसी विधायक हमेसा से ही दो मुहे होते है एक तरफ छत्तीसगढ़ शासन से करोड़ो रूपये का निर्माण कार्य स्वीकृत करवाते है और दूसरी तरफ भेदभाव या निर्माण कार्य स्वीकृत नही करने का आरोप लगाते है। इनके इसी दोगले पन के कारण ही जनता ने इन्हें सत्ता से बाहर कर दिया । 2023-24 में 998 कार्य स्वीकृत किये गए, 2024-25(25.11.24 तक) 277 कार्यो की स्वीकृति दी गई है। जिसमे 35489 पंजीकृत परिवार में से 23 264 परिवार को रोजगार दी गई है, साथ ही 2765 परिवार 100 दिन का काम दिया गया है, 234 परिवार को 150 दिन का काम दिया गया है । इस तरफ से इनका आरोप निराधार है। छत्तीसगढ़ शासन को बदनाम करने के लिए और क्षेत्र की जनता को झूठ और भ्रमित करने के लिए मांफी मांगना चाहिए।


Spread the love