Spread the love

मकरध्वज प्रधान गरियाबंद

मैनपुर विकासखंड में बालवाड़ी कार्यक्रम की गुणवत्ता और संचालन में सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आह्वान संस्था के सहयोग से आयोजित इस बैठक में बालवाड़ी संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में विकासखंड शिक्षाअधिकारी श्री महेश राम पटेल, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री नागे सर सहित सभी बालवाड़ी प्रभारी शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक के मुख्य बिंदुओं में शालाओं में संचालित बालवाड़ी की जानकारी,पाठ्यक्रम की थीम पर हुए कार्य,और बच्चों की भाषा व गणित कौशल में प्रगति का आकलन शामिल था।उपस्थित शिक्षकों से उनके केंद्रों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई!जिसमें बच्चों की उपस्थिति और उनके शैक्षिक प्रगति के स्तर का भी आकलन किया गया।शिक्षण पद्धति पर विचार कर इस बैठक में विशेष रूप से भाषा और गणित की शिक्षण पद्धति पर चर्चा की गई!और यह भी देखा गया कि इन पद्धतियों का बच्चों पर कितना असर हो रहा है। शिक्षकों ने बच्चों की अनुपस्थिति और अभिभावकों के बीच जागरूकता की कमी को मुख्य समस्याओं के रूप में प्रस्तुत किया।
समस्याओं के समाधान हेतु कदम बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, अभिभावकों और समुदाय स्तर पर बैठक आयोजित करने तथा जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
संयुक्त विजिट का निर्णय बालवाड़ी केंद्रों में सुधार लाने हेतु विकासखंड शिक्षाअधिकारी,स्रोत समन्वयक, और संकुल समन्वयक द्वारा संयुक्त निरीक्षण का भी निर्णय लिया गया!जिससे बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता पर बारीकी से निगरानी रखी जा सके।अंत में भाषा और संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों ने कक्षा संचालन का डेमोस्ट्रेशन दिया और अपने अनुभव साझा किए।आह्वान संस्था से जिला सहायक समन्वयक श्री अश्वनी कुमार सोनवानी और सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट श्री भुवेंद्र कुमार बघेल भी बैठक में शामिल हुए!और अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बालवाड़ी कार्यक्रम में गुणवत्ता सुधार लाना और बच्चों की शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करना है!


Spread the love