


आज हमारे गांव भंवरपुर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयंती मनाया गया कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया पूजा पाठ के बाद आरती हुआ प्रसाद वितरण के बाद भोजन का कार्यक्रम रखा गया था जयंती को उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें युवा मंच के अध्यक्ष भारत लाल डड़सेना युवा मंच के सचिव पूनम डड़सेना युवा मंच के संगठन मंत्री देव सिंह उर्फ झरोखा डड़सेना ग्राम प्रमुख होरी सिंह डड़सेना कार्यकारिणी सदस्य न्यारे लाल डड़सेना महिला प्रमुख सावित्री डड़सेना ग्राम के वरिष्ठ सदस्य मंजू लाल सूरत राम डड़सेना रोहित डड़सेना जीतू डड़सेना सत्यभामा डड़सेना धन मोती डड़सेना राधा डड़सेना पार्वती डड़सेना सीत्या डड़सेना ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित थे