Spread the love

आज हमारे गांव भंवरपुर में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयंती मनाया गया कलश यात्रा से प्रारंभ किया गया पूजा पाठ के बाद आरती हुआ प्रसाद वितरण के बाद भोजन का कार्यक्रम रखा गया था जयंती को उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें युवा मंच के अध्यक्ष भारत लाल डड़सेना युवा मंच के सचिव पूनम डड़सेना युवा मंच के संगठन मंत्री देव सिंह उर्फ झरोखा डड़सेना ग्राम प्रमुख होरी सिंह डड़सेना कार्यकारिणी सदस्य न्यारे लाल डड़सेना महिला प्रमुख सावित्री डड़सेना ग्राम के वरिष्ठ सदस्य मंजू लाल सूरत राम डड़सेना रोहित डड़सेना जीतू डड़सेना सत्यभामा डड़सेना धन मोती डड़सेना राधा डड़सेना पार्वती डड़सेना सीत्या डड़सेना ग्राम के सभी सदस्य उपस्थित थे


Spread the love