Spread the love

सर्व उत्कल समाज का बैठक
आज दिनांक 5 /9 /2024 दिन गुरुवार को झिलमिला प्रशांति भवन में सम्पन्न हुआ

छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।

सर्व उड़िया समाज सरायपाली गठन हेतु झिलमिला प्रशांति भवन में एक आवश्यक बैठक रखा गया जिसमें सभी समाज प्रमुख एवं सदस्यों की उपस्थित में रखी गई जिसमें समाज गठन हेतु अपना-अपना राय सुझाव लिया गया गठन उपरांत सभी सदस्यों द्वारा प्रथम कार्यक्रम नवा खाई मिलन रखकर अपना शक्ति प्रदर्शन एवं उपस्थित देना निश्चित किया गया
सर्व सहमति से समिति का गठन किया गया जिसमें निम्न सदस्यों को सामाजिक प्रमुख बनाया गया
श्री प्रकाश मिश्रा ब्राह्मण समाज, श्री प्रदीप साहू कोलता समाज, श्री राजकुमार शराफ सोनी समाज,श्री मनोज दास महांती समाज, श्री अनंत बीसी सौवरा समाज, श्री अरुण सेठ धुबा समाज, श्री गजपति मेहेर भुलिया समाज, श्री दशरथ यदु यादव यादव समाज, श्री सुनील साहू सोढ़ी समाज, चक्रधर साहू कट्कीया समाज से उपस्थित सदस्यों
रवि पंडा, सुनील पाणिग्राही, सुधीर सामंतराय,
प्रेमलाल प्रधान, विजय प्रधान, प्रोजेक्ट प्रधान, विकास सिंह, मनोज दास, प्रसन्न प्रधान,शशि भूषण, मनोहर शराफ, सुनील महापात्र, श्रीपति मेहर, रमेश प्रधान, राजकुमार बेहरा, सुरेंद्र प्रधान, अमित शनिकर, गोपकान्हु भोई,, अजय, विश्वामित्र साहू, संजीव कर, रुक्मण साहू, बृजमोहन साहू, लक्ष्मण प्रधान, सौरभ सतपति, संदीप साहू, विक्रम चंद यादव, पद्ममन प्रधान, सुभाष प्रधान, प्रफुल्ल देहरी, राघव प्रधान, अक्षय, मुकेश प्रधान, विक्रम भोई, सेवा शंकर पाणिग्राही, हीरालाल प्रधान, सभी सदस्य की उपस्थिति रही जिस्मे की आगामी 9 तारीख को फिर एक बैठक नवा खाई के विषय में रखी गई है।


Spread the love