Spread the love

भारत के संविधान को जन जन तक सरलतम रूप में पहुँचाने के लिए दोहा और रोला छंद में छंदबद्ध किया गया है जिसमें बसना की शिक्षिका डॉ सुकमोती चौहान रुचि जी ने भी अपनी सहभागिता निभाई और दिल्ली के हिन्दी भवन में इस पुस्तक का भव्य विमोचन हुआ और पद्म श्री डॉ श्याम सिंह शशि के कर – कमलों गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डॉ ओमकार साहू मृदुल , सपना दत्ता सुहासिनी, और डॉ मधु शंखधर द्वारा संपादित पुस्तक “छंदबद्ध भारत का संविधान” का हिन्दी भवन दिल्ली में भव्य विमोचन हुआ। देश के 142 साहित्यकारों का हुआ सम्मान। जिसमें बसना के शिक्षक डॉ सुकमोती चौहान रुचि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलने पर साहित्यकार मित्रों, शिक्षक साथियों और परिजनों डॉ गीता विश्वकर्मा,डॉ गीता उपाध्याय, डॉ गुलशन खम्हारी, डॉ आशा आजाद, डिजेन्द्र कुर्रे, दुर्गा शंकर इजारदार, बिलास पटेल,गोपिका, पटेल, उस्ताद अली, तुलसी चौहान, डॉ छवि राम पटेल , परशुराम चौहान ने बहुत बहुत बधाई दी


Spread the love