
छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36 – सरायपाली – दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी अखिलेशानंद द्वारा किया गया सरायपाली आश्रम में मासिक सत्संग में केंवट प्रसंग किया जिसमें श्री राम, लक्ष्मण, सीता जी को कैसे केंवट ने गंगा पार कराया, केंवट ने प्रभु राम से क्या कहा ? कहीं तुम्हार मर्म में जाना । मैं आपका मर्म जानता हूं इसके पीछे किसकी कृपा है केंवट के गुरु सामंद ऋषि जी द्वारा दिव्या दृष्टि प्राप्त किया तब भगवान राम को पहचान लिया तब कहा । मर्म में जाना शबरी ने राम को कैसे जाना कृपा गुरु मतंग मुनि की थी । सबरी और केंवट का उद्धार राम ने कैसे किया बेर और नाव तो बहाना था इसलिए ऐसे पूर्ण गुरु के शरण में जाए और ब्रह्म ज्ञान को प्राप्त कर आत्मा कल्याण करें।
मंच संचालन स्वामी दरसनानंद जी भजन सेवा गोपाल कर जी जगदीश शर्मा मनोज और तबला धर्मेंद्र जी द्वारा सहयोग रहा ! अंत में आरती और भंडारे का साथ कार्यक्रम समापन किया गया भंडारा सेवा कनकी दीपा से उद्धव पटेल माधव पटेल परिवार द्वारा हुआ और पुण्य के भाग्य बने।



