Spread the love

छत्तीसगढ़ न्यूज़ 36 देश छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ में बीते दिन नगर पंचायत भटगांव के सिंघीचुआ रोड में हल्का पटवारी की अपने घर के बेडरूम में संदिग्ध हालत में लाश मिली है। लाश को देखकर अंदेशा लगाया गया है कि पटवारी की मौत लगभग दो से तीन दिन पहले हो चुकी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं पटवारी के शव को देखकर लोगों की आशंका है की उसकी हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि, पंचायत जमगहन हल्का में पदस्थ पटवारी लाकेश्वर उर्फ लोकेश मानिकपुरी की अपने ही घर के बेडरूम में लाश मिली। मृत पटवारी की नाक और मुंह से खून निकल रहा है। इसकी सूचना सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।


Spread the love