
महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से पहली बार ग्राम भंवरचुवां (मधुबन ) में धुमधाम से मनाया गया
बसना ब्लाक ग्राम पंचायत भंवरचुंवा मधुबन में नारायण सेवा समिति द्वारा प्रथम वर्ष भगवान शिव जी का महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना किया कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि कुसुम ज्ञानेंद्र पटेल, अध्यक्षता लखन चौहान, परमानंद चौहान, विशिष्ट अतिथि जीवन प्रकाश पटेल ,शौकी यादव, राजेश कुमार पटेल,हंसक राम पटेल, कार्तिक राम बरिहा , बिहारी लाल श्रीवास,बरत साव ,फिरन खंडिया, पंचराम यादव, मोहन यादव एवं समस्त ग्रामवासी भंवरचुंवा मधुबन एवं नारायण सेवा समिति के सभी सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।