Spread the love

गोपनाथ विद्यालय परिवार ने दी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई

सरायपाली-आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में भारत की शानदार जीत पर गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली के शालेय परिवार ने प्रार्थना सभा में अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी।इस अवसर पर पर विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक ने कहा आज हम क्रिकेट के इतिहास रचयिता व विश्व विजेता हैं।टीम इंडिया 3 आईसीसी टूर्नामेंट 2-2 बार जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और दुनिया भर में फैले करोड़ों हिन्दुस्तानियों में जश्न का माहौल है।ये आईसीसी ट्राफी पर कब्जा टीम इंडिया की मेहनत का नतीजा है।करोड़ो हिन्दुस्तानियों की दुआओं का नतीजा है। नायक ने आगे कहा इंसान भगवान से हजारों ख्वाहिशें करता रहता है लेकिन ऐसा तभी होता है जब भगवान अपने बंदों से कुछ माँगे और जब भगवान की चाहत विश्वकप खिताब पाने की हो और वो उसे पाने का अरमान जाहिर कर दे फिर तो चाहे तूफान का रूख मोड़ना पड़े या चट्टानों से टकराना पड़े तो वो ख्वाहिश हर कीमत पर पूरी की जाती है। इस जीत की खुशी के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नवीन पण्डा ने शिक्षक परिवार को मिठाई बाँटकरअपने क्रिकेट के प्रति दीवानगी और खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


Spread the love