Spread the love

युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मधुबन खुर्द ने मारी बाजी

सरायपाली – युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर,ऐतिहासिक रूप से आयोजित 38 वें वर्ष का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि युगल किशोर प्रधान युवा समाज सेवी हरदी, अध्यक्षता मोहम्मद अकबरुद्दीन कारगिल युद्व में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ने वाले रिटायर आर्मी ऑफिसर ने की,विशिष्ठ अतिथि राजकुमार पटेल अध्यक्ष क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति, हेमकुमार गड़तिया रेलवे पुलिस चरौदा,ध्रुव मालिक संरक्षक क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति सरायपाली,सादराम अजय शिक्षक,ठण्डाराम बरिहा सचिव,घसिया सिदार सरपंच ग्राम पंचायत लोहरिनडीपा उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा आजाद समिति-रोहिना द्वारा लगातार 38 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करना प्रेरणादायी है।उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है ।सेवा ,सहयोग, प्रेमभाव से जीना सिखाता है।
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधुबन खुर्द(बलौदाबाजार) ने नरतोरी (झलप) के टीम को 21 अंकों के बड़े अंतर से हराकर 21001 रुपये व ट्रॉफ़ी प्राप्त किया।द्वितीय स्थान नरतोरी (झलप) ने 11001रुपये व ट्रॉफ़ी, तृतीय गिरीराजपुर ने 7001 रुपये व ट्रॉफी,चतुर्थ स्थान रोहीना अ) ने प्राप्त किया।
क्वार्टरफाइनल में पहुँची चार अन्य टीम रसोड़ा,रूपापाली, लमकसा,तोरेसिन्हा को सांत्वना पुरस्कार -1001 रुपये व ट्रॉफ़ी प्रदान किया गया।
पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मधुबनखुर्द के चंद्रपाल बंजारे ने बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब व फाइनल मैच का मेन ऑफ द मैच प्राप्त किया।बेस्ट रेडर नारतोरी के गोपाल ने व बेस्ट केचर मधुबन खुर्द के प्रदीप बंजारे ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्राप्त किया।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से कुल 35 टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के संचालन हेतु महासमुंद जिले से राष्ट्रीय निर्णायक केशव सेठ,अक्षय सिदार,हेमंत बारीक,जयकृष्ण चौधरी,राज्य निर्णायक मिनकेटन पटेल,ख़िरसागर केवर्त,क्षितिपति साहू,वरुण बाग,दिव्यकुमार,कन्हैयालाल पटेल,रामप्रसाद पटेल,कौशिक सेठ,उड़ीसा से उमाशंकर साहू,बिलासपुर जिले से जितेंद्र सर्राफ,कमलेश यादव ने जिम्मेदारी संभाली।
बीच-बीच में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों के साथ-साथ,दूर-दूर से खेलप्रेमियों की हजारों की संख्या,देर रात तक मौजूद रही तथा इसका सीधा प्रसारण मनीष पटेल दुर्गापाली ने यू ट्यूब चैनल लोक सागर में किया, जिससे घर बैठे दर्शकों ने देखकर खेल का आनंद उठाया।पूरे कबड्डी प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल,प्रसिद्ध कबड्डी कमेंट्रेटर प्रेमानंद भोई व ख़िरसागर कैवर्त ने सुनाया।
समापन समारोह का संचालन संयोजक नरहरि साहू व प्रेमानंद भोई प्राचार्य दुलारपाली ने किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के शानदार ढंग से आयोजन में सहयोग करने वाले दानदाताओ,खिलाड़ियों,कबड्डी निर्णायकों,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, दर्शकों का युवाआजाद समिति के अध्यक्ष लोचन प्रसाद साहू,संरक्षक केशव सेठ,कोषाध्यक्ष दामोदर साहू,सचिव मनोरंजन साहू,संयोजक नरहरि साहू,व पदाधिकारीयों,सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।


Spread the love