Spread the love

छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन विकास खंड बसना की तत्वाधान में एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण बसना में किया गया , जिसमें बसना ब्लॉक के छत्तीसगढ़ राज्य मानस संगठन के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चौहान का भव्य पुष्पहार वह गुलाल से स्वागत सम्मान किया गया जिसमें ब्लॉक के मानस मंडलियों के सदस्यों द्वारा उनका पुष्प हार से जोशीला स्वागत किया गया जिसमें निम्न मानस के संत उपस्थित थे ।भोला विश्वकर्मा ,तेजराम साव , लोकेश कुमार साव, ताराचंद सागर , बोध राम चौहान , चौत कुमार पटेल ,बृज बिहारी जगत, दीनबंधु पटेल ,त्रिलोचन डडसेना , भुनेश्वर साहू , रामप्रसाद ,सपन दास , ग्रहण यादव , प्रिया साहू , रमेश भोई , लहाराम कर्ष , आत्माराम सिदार , भगत राम , शोभाराम तेजराम जगमोहन रामेश्वर और मंडलियों के मानस के संत जन उपस्थित थे


Spread the love