

युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा शिक्षक सूरज पटेल सम्मानित
सरायपाली – शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय-रोहिना में पदस्थ शिक्षक सूरज पटेल को, उनके शिक्षा के क्षेत्र में निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिये युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य कबडडी प्रतियोगिता में आजाद मैदान में हजारों खेलप्रेमियों व ग्रामवासियों के मध्य सम्मानित किया गया। शिक्षक सूरज पटेल एक आदर्श व सेवा के प्रति समर्पित शिक्षक हैं व विद्यालय में छात्रों को गणित व विज्ञान विषय बड़े ही रोचक व नवाचारी गतिविधियों से शिक्षण का कार्य करते हैं।
साथ ही वे विद्यालय से बचे हुये बाकी समय में निःशुल्क पटेल कोचिंग क्लासेस का संचालन अपने गृह ग्राम बरतियाभांठा (भंवरपुर) में करते हैं।आज जबकि पूरे देश में कोचिंग क्लास व्यापार व पैसा कमाने का जरिया बन चुका है ऐसे समय में निःशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन दुर्लभ है।वे गणित व भौतिकी विषय का अध्यापन करते हैं।
इनके कोचिंग क्लास में गॉव,गरीब,पिछड़े हुए परिवार के बच्चे अध्ययन करने आते हैं।वे नवोदय चयन परीक्षा,प्रयास चयन परीक्षा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की छात्रों को तैयारी करवाते हैं।
इस वर्ष नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में कक्षा 11 वीं में ग्राम रोहिना के ही छह विद्यार्थियों का चयन हुआ है,जो शासकीय हाई स्कूल रोहिना में अध्ययन रत थे।
उन्हें ग्रामीण प्रतिभा को तरासने, निखारने,दुरस्त ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की दीप जलाने के लिए युवा आजाद समिति रोहिना द्वारा सम्मानित किया गया है।