Spread the love

कोसारिया यादव समाज नगरी सिहावा क्षेत्र जिला धमतरी के बेटे अविनाश यादव सीआईएसएफ में चयन होने पर यादव समाज ने ढेर सारी शुभकामनायें दिये,
नगरी: ग्राम बिरगुड़ी निवासी मन्नू लाल यादव के पोता अविनाश यादव/गोलू पिता रामसिंग यादव माता सुलोचना यादव का चयन सीआईएसएफ में हुआ।
जिससे परिजनों एवं सामाजिक बंन्दुओ व ग्रामवासियों में खुशी की माहौल है।यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डीके यादव एवं पदाधिकारी ने शुभकामनायें देते हुये काहा अविनाश यादव अपने संघर्ष मे सफलता हासिल करके देश कि सेवा के लिये गौरवन्तित करके माता पिता के साथ यादव समाज जिला धमतरी का मान बढ़ाया है, समाज प्रमुख को जानकारी मिलने पर कोसारिया यादव समाज जिला धमतरी समाज प्रमुख ने शुभकामनायें दिये,एवं संघर्ष करने कि जानकारी अविनाश के परिवार से लिया गया जिसमे जाने की तैयारी में जोरों से कर रहा था, मेहनत सफल होते ही परिवारजनों, दोस्तो में खुशी की लहर दौड़ आई। ट्रेनिंग में रवाना होने के पूर्व अविनाश यादव को फूल माला पहनाकर परिजनों व ग्रामवासियों एवं मित्र मंडलियों ने बाजे गाजे के साथ धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर में आशीर्वाद लिये ।
शुभकामनायें प्रेषित,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष ह्रदय राम यादव जिला सचिव योगेश यादव,धमतरी जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डीके यादव , संगठन मंत्री जीवन यादव,सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष जयराम यादव, सचिव रामदयाल यादव, श्रवण यादव गोबर्धन यादव , सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव अंकालू चंद्रभान यादव शैलेन्द धेनुशेवक दानेस यादव सुना राम जसवंत यादव मन्नूलाल यादव गणेश राम यादव कृष्ण यादव बीरेंद्र यादव बलदाऊ यादव ,प्रवीण यादव, हरीश यादव हिमांशु यादव मन्नूलाल यादव, नरेश यादव,संतकुमार यादव, संजय यादव , बसंत यादव, सविता यादव, संजय यादव, अमृत यादव,ने शुभकामनायें प्रेषित कि


Spread the love