Spread the love

मकरध्वज प्रधान

गरियाबंद नया सवेरा अभियान अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब,जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिल की दो व्यक्ति कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री हेतु अपने मोटरसाइकिल से निकले हैं जिसकी सूचना तस्दीक पर घटनास्थल राजा तालाब सामुदायिक भवन के पास गादीकोट छुरा को घेराबंदी कर मोटरसाइकिल बाजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GC 4802 को रुकवा कर पकड़ा गया। 

टिकनु कुंजाम  निवासी पलटनपारा जलकीपानी एवं चरण निषाद निवासी कसेकेरा थाना कोमाखान के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक जारकीन मे 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपए रखा पाया गया। जिसे समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा आबकारी एक्ट का पाए जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना छुरा पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।


Spread the love