
मकरध्वज प्रधान
शिक्षक का प्रमोशन हुआ तो ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने ऐसी विदाई दी की शिक्षक सुरेश चंद्र टांडिल्य के आंसू छलक आये। मैनपुर के तेतलपारा के प्राथमिक शाला में 15 साल सेवा देने वाले शिक्षक टांडिल्य अब झरगांव प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक होंगे।बीते सोमवार को गांव वालों और स्कूली बच्चों ने प्रमोटेड शिक्षक को सम्मान के साथ विदाई दी।जब शिक्षक टांडिल्य स्कूल के लिये आ रहे थे तो चौंक पर खड़े ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया पुष्प हार पहनाया,स्कूल तक लाये सम्मान समारोह आयोजित किया,समारोह में संकुल समन्वयक टेकराम साहू ने उनके अध्यापन कला पर प्रकाश डालते हुए जमकर तारीफ की,गांव मे उनके ऐसा सम्मान देख शिक्षक टांडिल्य गदगद हो गये कहा शिक्षकीय जीवन में यही मेरी सबसे बडी कमाई है।बच्चो के आइडल रहे शिक्षक टांडिल्य के प्रमोटेड होकर अन्य स्कूल चले जाने से जहां स्कूली बच्चों के मन में उदासी है वहीं ग्रामीण चाहते हैं उसी स्कूल में पदोन्नत होते तो अच्छा होता।