Spread the love

मकरध्वज प्रधान

गरियाबंद -अपनी तकलीफ़ो का सामाना हर कोई करता है पर जो दूसरो की तकलीफ़ो का अपना समझे वही इंसान कहलाता है, आज एक बार फिर समाज सेवी इमरान उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान को अस्पातल में गर्म कपड़े और पानी गर्म करने लिए मरीजों को इलेट्रिक केटल बाटते देखा गया, बतादे कि बीते वर्ष समाजसेवी ने जिले के कई प्रखंड क्षेत्रो में जाकर सैकड़ो गरीबों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया था, सर्दी के दिनों में लोगों के सहयोग से कंबल मिलने पर गरीबों की सर्दी आसानी से कट जाती हे।और मरीजों को गर्म पानी पीन भी बेहद जरूरी है

दूसरों की खुशी देखकर खुश रहना अच्छा लगता है – इमरान

गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले युवा समाज सेवी इमरान मेमन उर्फ़ इम्मू दिलेर भाई जान हर वर्ष सर्दी के दिनों में अस्पताल दिव्यांग स्कूल वृद्ध आश्रम एव आसपास के गांवों में पहुंचकर लोगो के बीच कंबल सहित अन्य कपडों को वितरण करते है। गुरुवार को गरियाबंद जिला अस्पताल पहुंच कर इमरान ने मरीजों के बीच कंबल और सभी मरीजों के वार्ड में गर्म पानी करने का केटल का वितरण किया। समाज सेवी ने पूछे जाने पर कहा कि वे कुछ दिन पहले अपने एक मित्र से मिलने अस्पताल पहुचे थे और यहां उन्होंने एक चीज नोटिस किया मरीजों को गर्म पानी पीने के लिए बाहर होटल में जाना पड़ता है सर्दी इतना ज़्यदा है और मरीज इस स्थिति में बाहर जा रहे है ये देख कर विचार आया और आज मैंने सारे वार्ड में एक एक गर्म पानी करने वाली इलेट्रिक केटल भेट किया , श्री मेमन ने कहा अपनी ख़ुशी लिए तो हर कोई जीता है ख़ुद खुशी में तो सभी मुस्कुराते है पर दूसरो की मदद कर के जो खुशी महसूस होती है उसका कोई मोल नहीं है, मैं समाज के है वर्ग के लोगो से एक ही अपील करता हूँ कुछ वक्त और कुछ धनराशि जरूरतमंदों की सेवा में लगाए


Spread the love