Spread the love

मकरध्वज प्रधान गरियाबंद

गरियाबंद_भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के द्वारा जिले के कदलीमुड़ा, अमलीपदर ,मैनपुर में मक्का खरीदी की जा रही है एवं किसानों को एमएसपी दो हजार दो हजार पच्चीस प्रति क्विंटल के दर पर बंफ़र खरीदी की जा रही है आज भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के स्टेट हेड संजय सिंह ने सभी सेंटर का दौरा किया व मक्का खरीदी को लेकर नेफेड के कर्मचारियों के साथ चर्चा किया

संजय सिंह ने बताया कि किसानों का मक्का खरीदी हो रही है आने वाले दिनों में दलहन तिलहन फसल भी किसानों का खरीदा जाएगा संजय सिंह ने यह भी बताया कि किसानों का पंजीयन नेफेड के ई समृद्धि पोर्टल में हो रहा है तथा मक्का के राशि का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से ही किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जा रहा है अभी तक मक्का की खरीदी 30 टन के आस पास हो चुकी है एवं आगे चलकर और ज्यादा मक्का खरीदी करने की बात कही है वहीं इस अवसर पर हीरा मां फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रबंध संचालक संतोष पांडे व संचालक आशीष शर्मा खरीदी प्रभारी सुनील नेताम,कम्प्यूटर ऑपरेटर ढानिक कुमार, गौतम नागेश , दिलीप नागेश मौजूद रहे।


Spread the love