

मकरध्वज प्रधान गरियाबंद
गरियाबंद के मैनपुर विकास खण्ड के माध्यमिक शाला ध्रुवापथरा के शिक्षक लगातार एक हप्ते से हैं नदारत व ज़ब भी स्कुल आते हैं शराब के नशे में आते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष का कहना हैं कि माध्यमिक शाला ध्रुवापथरा में पदस्थ शिक्षक प्रकाश भोई हमेशा स्कुल में अनुपस्थित रहते हैं कभी आभी जाते हैं तो सही समय पर नहीं आते एक शिक्षक जय प्रकाश यादव रहते हैं उन्हें भी शासकीय कार्य से और बच्चों को अध्ययन कराने में काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता हैं, शनिवार को जब सुबह 8बजे स्कुल खुला तो शिक्षक 10.30को पहुँचे ज़ब हमारे संवाददाता व प्रभारी प्रधान पाठक के द्वारा पूछा गया तो छुट्टी मे हूँ कहा गया ज़ब की बिना कोई सुचना या लिखित बिना हीं घर में छुट्टी मना रहे हैं,.

ज़ब इस विषय में BEO महेश कुमार पटेल से फोन के माध्यम से बात हुए तो उनका कहना हैं कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ जल्द हीं उचित कार्यवाही की जावेगी भी शासकीय कार्य हेतु जिला मुख्यालय आना हुए हैं!!