
मकरध्वज प्रधान गरियाबंद
गस्त के दौरान नक्सल मोर्चे पर मिली सफलता एक सिंगल शॉट रायफल के साथ अन्य नक्सल सामग्री बरामद lडी.आर.जी., कोबरा-207BN, ओडिसा SOG (नुआपाडा एवं नवरंगपुर), सी.आर.पी.एफ.-211BN 65BN की संयुक्त टीम गस्त हेतु थाना जुगाड़ क्षेत्रातंर्गत अमाढ़ जंगल की ओर निकली थी।आज सुबह करीबन 07ः00 बजे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आते देख किया फायरिंग lजवाबी में फायरिंग करते हुए पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा हेतु फायरिंग किया गया।पुलिस पार्टी को भारी पडते देख नक्सली अपने डेरा छोड भाग खड़े हुए l

सर्चिंग के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर नक्सलियों का एक सिंगल शॉट रायफल, नक्सल साहित्य अन्य समाग्रियां बरामद किया गया।
सर्चिंग के दौरान सभी पुलिस बल सकुशल अपने-अपने ईकाई की ओर वापस लौट गए हैं।