Spread the love

मकरध्वज प्रधान

गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश के बाद सीमा वर्ती उड़ीसा छत्तीसगढ़ में चेक पोस्ट बनाए गए हैं, साथ हीं कर्मचारी तैनाथ हैं फिर भी उड़ीसा राज्य का धान नाका पार कर गांव तक और मंडियो में कैसे पहुंच रहा हैं जिसे रोकने प्रशासनिक अमले पीछे नहीं हट रही हैं,

कदलीमुड़ा जिस घर के पास हो रहा था डंप उसी घर में निरीक्षण के दौरान मिला 785 पैकेट धान जप्त कर किया कार्यवाहीअवैध धान की तस्करी और डंपिंग को रोकने प्रशासन के सक्त निर्देश के बाद हरकत में दिखे देवभोग के तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन ने देवभोग ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदलीमुड़ा में लीलाधर नागेश के घर पर उड़ीसा की गाड़ी के द्वारा धान छोड़ा जा रहा था तभी मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिलते ही पिकअप से धान खाली होते हुए उन्होंने गाड़ी धर दबोचा पिकअप में लगभग 40 पैकेट धान के साथ गाड़ी को जप्त कर देवभोग थाने को सुपुर्द कर दिया गया। घर का निरीक्षण करने पर घर पर पुराना धान लगभग 785 पैकेट पाया गया जिसे जप्त करने की कार्यवाही की गई।


Spread the love