

मैनपुर में श्री शिवमहापुराण कथा हेतु परिचर्चा
मकरध्वज प्रधान
गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड में आज मैनपुर नगर वासियों के द्वारा छत्तीसगढ़ के ग्राम अमलीपदर निवासी एवं श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सुप्रसिद्ध कथावाचक पं युवराज पांडेय जी का आत्मीय भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया । जिसमे मैनपुर नगर के युवा , नगर वासी सहित उपस्थित रहे और भगवताचार्य पं युवराज पांडेय जी से मैनपुर नगरवासियों ने आग्रह किया जिसमें श्री शिवमहापुराण हेतु 27 अप्रैल से 3मई तक कथा वाचन हेतु निमंत्रण दिया गया । जिसमे राष्ट बजरंग दल एवं श्री राम सेना हिंदू संगठन के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत अभिनन्दन जिसमें सुनिल साहु, मुरारी पटेल, उमेन्द्र निर्मलकर ,पुष्पेन्द्र पटेल, कोमल साहु, नंदकिशोर पटेल, दुष्यंत पटेल, चंद्रशेखर, तिलेश कुमार , मुकंद निर्मलकर , हेमेंद्र पटेल, वरूण पटेल, कीर्ति पटेल, भाग्य चंद पटेल, दुर्गेश, मनीष निर्मलकर, मनीष पटेल, भावेश साहु, डोमेश्वर यादव, मनोज निर्मलकर, रोशन पटेल, योगेश निषाद, गजेंद्र साहु, अंकित साहु, खिलावन निषाद, वरूण पटेल , कौशिक पटेल, कोमल पटेल, रेखराम पटेल, रमेश पटेल, रामसाय निर्मलकर , राजकुमार सोनवानी, तेजेश्वर सोनवानी, लोचन निर्मलकर, गोपाल निर्मलकर, जगदेव यादव, रामरतन पटेल, खगेश्वर साहु, खुशी राम साहू, देवचरण साहु स्वागत में उपस्थित रहे।