छत्तीसगढ़ न्यूज 36/सरायपाली।
बीते दिनों महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में तेज आंधी तूफान , गरज के साथ मौसम ने दस्तक देते हुए झमाझम बारिश हुआ है जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं तेज आंधी तूफान आने से शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण अंचलों में भी बिजली के खंबे पर तो कहीं बीच सड़क पर पेड़ गिरे हुए नजर आए जिससे यातायात के साथ-साथ बिजली भी घंटों बाधित रहा जिससे आमजन काफी प्रभावित हुआ।
सरायपाली से लगे राधेकृष्ण ऑयल इंडस्ट्रीज बैतारी (सरायपाली) के बाउंड्री वॉल के ऊपर एक विशाल काय पेड़ के गिरने से बाउंड्री वॉल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं तेज आंधी तूफान इतना जबरदस्त था कि प्लांट में लगे सोलर ऊर्जा के आठ ब्लॉक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ तो फैक्ट्री के ऊपर लगे टीना का शेड के परखच्चे उड़ गए अधेड़ आंधी तूफान ने राधेकृष्ण ऑयल इंडस्ट्रीज का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
